छाती में जलन के घरेलु उपाय

खाना खाने के बाद सीने में जलन की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। असल में हम जो खाना खाते हैं, उसका सही तरह से पचना बहुत जरूरी है। पाचन की प्रक्रिया में हमारा पेट एक ऐसे एसिड को बनाता है जो खाने को पचाने में मदद करता है। लेकिन कई बार यह एसिड आवश्यकता से अधिक मात्रा में बन जाता है जिससे सीने में जलन महसूस होती है।

अदरक

अदरक इस समस्या में बहुत कारगर साबित होती हैं। खाना खाने के बाद अदरक चबाकर खाएं या अदरक की चाय बनाकर आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं।


मुलैठी 
मुलैठी में कई आयुर्वेदिक तत्व होते हैं जो सीने की जलन से तुरंत आराम देती है। इसकी जड़ों को पीस कर इसका चूर्ण बनाएं और नियमित सेवन करें।

तुलसी
तुलसी के प्राकृतिक गुणों से कौन वाकिफ नहीं हैं, तुलसी कई बीमारियों का इलाज है। बस सुबह उठकर तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लीजिए। इससे आपका पेट दिन भर ठंडा रहेगा और गैस या जलन की शिकायत नहीं होगी।


नींबू
नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्री होती है। नींबू को पानी में मिला कर पीते हैं तो यह बाइल जूस बनाता है। यह बाइल जूस खाने को पचाने का काम करता है। दिन में अगर दो बार नींबू का रस, काले नमक के मिलाकर पिएं तो आराम मिलेगा।

मूली

मूली का सेवन या मूली के रस का सेवन करने से भी इस समस्या में काफी राहत मिलेगी।

नारियल पानी

आप दिन में एक बार नारियल के पानी का सेवन करते हैं तो खट्टी डकारों और सीने की जलन से जल्द ही राहत मिल जाएगी।
और नया पुराने