हिंदी-अंजीर; संस्क्रत- काको दुम्बरिका; गुजरती- अंजीर; पंजाबी- फरवाडा |
प्राप्तिस्थान एंव पहचान- अंजीर के झाड़ अरब स्थान ईरान, टर्की,अफ्रीका तथा भारत वर्ष के बगीचों में होते है यह दो प्रकार का होता है एक बोया हुआ, जिसके फल और पत्ते बड़े होते है दूसरा जंगली, जिसके फल और पत्ते इससे छोटे होते है अंजीर का व्रत छ: फिट तक ऊँचा होता है तोड़ने या चीरा देने से इसके हर एक अंग से दूध निकलता है इसके पत्ते उपर की तरफ से अधिक खुरदरे होते है इसके फल का आकार प्राय गुलर के फल के आकार के समान होता है कच्चे फल सा रंग हर और,पके हुए का रंग पिला या बैंगनी और अन्दर से भुत लाल होता है यह फल बड़ा मीठा और स्वादिष्ट होता है |
यूनानी- यह पहली दर्जा में गर्म और दूसरी दर्जा में तर है इसकी जद पोस्टिक तथा धवल रोग ( स्वेत कुष्ठ ) और दाद पर उपयोगी है इसका फल मीठा, ज्वरनाशक, पोस्टिक, रेचक, कामोद्दीपक, विषनाशक, सुजन में लाभदायक, अश्मरी ( पथरी ) को दूर करने वाला और कमजोरी, लकवा, प्यास, यकृत तथा तिल्ली की बीमारी व सिने के दर्द में लाभकारी होता है |
प्राप्तिस्थान एंव पहचान- अंजीर के झाड़ अरब स्थान ईरान, टर्की,अफ्रीका तथा भारत वर्ष के बगीचों में होते है यह दो प्रकार का होता है एक बोया हुआ, जिसके फल और पत्ते बड़े होते है दूसरा जंगली, जिसके फल और पत्ते इससे छोटे होते है अंजीर का व्रत छ: फिट तक ऊँचा होता है तोड़ने या चीरा देने से इसके हर एक अंग से दूध निकलता है इसके पत्ते उपर की तरफ से अधिक खुरदरे होते है इसके फल का आकार प्राय गुलर के फल के आकार के समान होता है कच्चे फल सा रंग हर और,पके हुए का रंग पिला या बैंगनी और अन्दर से भुत लाल होता है यह फल बड़ा मीठा और स्वादिष्ट होता है |
गुण :
आयुर्वेद- अंजीर अत्यंत शीतल, तत्काल रक्तपित नाशक, सिर व खून की बीमारी में तथा कोढ व नकसीर में लाभकारी होता है |यूनानी- यह पहली दर्जा में गर्म और दूसरी दर्जा में तर है इसकी जद पोस्टिक तथा धवल रोग ( स्वेत कुष्ठ ) और दाद पर उपयोगी है इसका फल मीठा, ज्वरनाशक, पोस्टिक, रेचक, कामोद्दीपक, विषनाशक, सुजन में लाभदायक, अश्मरी ( पथरी ) को दूर करने वाला और कमजोरी, लकवा, प्यास, यकृत तथा तिल्ली की बीमारी व सिने के दर्द में लाभकारी होता है |
उपयोग :
- दो सूखे अंजीर को श्याम को पानी में भिगो देना चाहिए सबेरे उनको खा लेना चाहिए सबेरे के भिगोये हुए अंजीर संध्या को खा लेना चाहिए इस प्रकार आठ- दस रोज तक खाने से खूनी बवासीर के अन्दर बहुत लाभ मिलता है | अखरोट खाने के अद्भुत फायदे
- सफेद कोड के आरम्भ में ही अंजीर के पत्तो का रस लगाने से उसका बदना बंद होकर आराम होने लगता है |
- अंजीर की लकड़ी की राख को पानी के अन्दर घोलकर गाड़ के निचे बैठ जाने के बाद उसका निथरा हुआ पानी निकल के उसमे फिर व्ही राख घोल देना चाहिए, ऐसा सात बार घोल-घोलकर नितरा हुआ पानी पिलाने से रुधिर का जमाव बिखर जाता है |
- सूखे या हरे अंजीर पीसकर जल में ओंटाकर गुनगुना लेप करने से गांठो व फोड़ो की सुजन पूर्णतः नष्ट हो जाती है |
- अंजीर और गोरख इमली का चूर्ण समान भाग लेकर प्रातःकाल छः मासे की खुराक में खाने से दमे में बहुत लाभ होता है | अजवायन खाने को लेकर गजब तथ्य चिरायता एक औषधि के रूप में
एक टिप्पणी भेजें
हमारे लिए कोई सवाल, सुझाव या शिकायत है ? यहाँ लिखें